विगत तीन सत्रों से प्रधानाचार्य के रिक्त पद पर हुई नियुक्ति, सत्यनारायण केवट ने किया कार्यभार ग्रहण

बिजयनगर 05 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर में विगत तीन सत्रों से प्रधानाचार्य के रिक्त पद पर सत्य नारायण केवट ने कार्यभार ग्रहण किया इस अवसर पर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधानों द्वारा श्री केवट का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, UCEEO/शहर संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के रूप में आज शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधानों की बैठक आयोजित कर विद्यालयों में प्रवेश एवं नामांकन,आपदा प्रबंधन, पालनहार योजना,भवन की स्थिति, शैक्षिक, भौतिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई ,
श्री केवट पूर्व में लंबे समय तक अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिनाय में अपनी सेवाएं दे रहे थे, इनके अनुभव का लाभ नगर की सभी शिक्षण संस्थाओं को मिलेगा, इस अवसर पर विद्यालय विकास समिति सदस्य एवं सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य गोपाल स्वरूप वर्मा, पूर्व कार्यवाहक प्रधानाचार्य धीरज सिंह चौहान, प्रधानाचार्य लक्ष्मण कुमार सोनी सुरेंद्र सिंह, प्रमोद आचार्य, हरी प्रसाद गर्ग जावेद अली, श्री मति अंशुल पारीक, सीता सेन, ममता वर्मा सहित स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।