राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) ने सलामुद्दीन को अलवर का जिला प्रभारी नियुक्त

बिजयनगर 05 अगस्त (केकड़ी पत्रिका /तरनदीप सिंह)राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) ने सलामुद्दीन को अलवर का जिला प्रभारी नियुक्त किया संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) ने सलामुद्दीन को अलवर जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार की गई है।
प्रदेश अध्यक्ष एम. डी. चोपदार द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार सलामुद्दीन को अलवर जिले की संगठनात्मक जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ अज्जू खान को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। पूर्व मे विभाग द्वारा सलामुद्दीन को भीलवाड़ा व चौरासी विधान सभा का प्रभारी बनाया गया था जिससे अल्पसंक्यक विभाग मजबूत हुआ.इस नियुक्ति से अलवर जिले में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।