मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर ने सावर पंचायत समिति का ओचक निरीक्षण किया

सावर 05 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रताप आकस्मिक निरीक्षण अंतर्गत मंगलवार को दोपहर पश्चात पंचायत समिति सावर पहुंचे । मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रताप का पंचायत समिति पहुंचने पर प्रधान प्रतिनिधि रायचन्द बागड़ी, विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा, स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रियंक दाधीच, सहायक अभियंता सोहन राज मीणा द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों से ली, साथ ही निर्माणाधीन पंचायत समिति सावर भवन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी प्रदान किए गए ! सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा प्रधान प्रतिनिधि रायचंद बागड़ी स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक को आंर्डिनेटर प्रियंक दाधीच सहायक अभियता सोहन राज मीणा जेटीए पुष्पेंद्र सिंह कुशवाहा मोहित बंसल आदि मोजूद थे|