भाविप शाखा भोजरास द्वारा 281 बालिकाओं की हिमोग्लोबिन जांच की गई

गुलाबपुरा 05 अगस्त केकड़ी पत्रिका/शिवराज वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत भोजराज में भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा प्रांतीय निर्देशानुसार शक्ति दिवस के अवसर पर एनीमिया मुक्त राजस्थान व हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजरास में प्रधानाचार्य हेमलता बघेल, शाखा अध्यक्ष भंवर लाल टेलर शाखा सचिव अमर सिंह राठौड़, शाखा सेवा संयोजक अशोक कुमार अजमेरा, शाखा वरिष्ठ सदस्य चिरंजीव वैष्णव, स्वास्थ्य विभाग से रचना मीणा CHO, दिपमाला अरोड़ा A N M द्वारा मां भारती व युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट पर माल्यार्पण, अगरबत्ती, तिलक कर शिविर की विधिवत रूप से शुरुआत की।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजरास से 150 बालिकाऐं, महात्मा गांधी विद्यालय भोजरास 70 बालिकाएं, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आपलियास 32 बालिकाएं, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चेनपुरिया 24 बालिकाएं व 5 कोचिंग छात्राओं की शिविर स्थल पर तिलक लगाकर,हीमोग्लोबिन जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हीमोग्लोबिन लेवल 10 से कम की बालिकाओं को दूध,फल, हरी सब्जी, गुड़ चने का सेवन करने की सलाह दी। शाखा द्वारा हीमोग्लोबिन लेवल 12 से कम बालिकाओं को गुड़ व चने के पैकेट दिए गए। ताकि हीमोग्लोबिन लेवल सामान्य हो सके।
इस अवसर पर शाखा पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मालपानी, शाखा संस्कार संयोजक जगदीश कुम्हार, शाखा गुरु वंदन प्रभारी रतन सिंह गहलोत, शाखा योग प्रभारी कृष्णकांत शर्मा, भारत को जानो शाखा प्रभारी भंवर लाल शर्मा व मातृशक्ति भावना अजमेरा, माया कुम्हार, घणी कुम्हार, आशा टेलर,शालिनी नागर आदि उपस्थित थीं। शाखा सचिव द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।