बाड़ी माता शिव मंदिर में जलाभिषेक

बिजयनगर 05 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) श्रावण माह के अंतिम सोमवार को बाड़ी माता शिव मंदिर में ॐ नमः शिवाय मंत्र के जाप के साथ सहस्त्रधारा जलाभिषेक में धर्मावलंबियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर धार्मिक लाभ उठाया।
बाड़ी माता भक्त मंडली के तत्वावधान में बाड़ी माताजी मंदिर परिसर में आयोजित सहस्त्रधारा जलाभिषेक में पुष्कर के पंडित सर्वे्श्वर शास्त्री के सान्निध्य में विधि विधान से हुआ । भजन डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा…., तांडव नाचे शिव तांडव नाचे…… जैसे कई भजनों पर भक्त नाचने में मग्न रहे ।

गुरु माता सावित्री देवी, स्टेशन बालाजी मंदिर पुजारी जी,महेंद्र सांखला, रामस्वरूप मेवाड़ा, जगदीश तिवारी,गोपाल व्यास,विनोद त्रिपाठी, रतनलाल चौधरी, सहित अन्य धर्मावलंबियों सहित पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा, प्रमिला रासलोत ,राजेंद्र टाक,अशोक टाक,धर्मीचंद व्यास, राजेश टाक, टाक, ,सिद्बार्थ बघेरवाल, संदेश मेवाड़ा,धनराज कांवड़िया,सिपंल सांखला ,मुन्नादेवी साखंला, मंदिर व्यवस्थापक नौरत मल जाट कैलाश चंद्र सहित अन्य भारी तादाद में धर्मावलंबियों ने सहस्त्रधारा जलाभिषेक का लाभ उठाया ओंकारेश्वर से पैदल यात्रा कर जल लाने वाले बंटी साहू को माता जी का उपरना पहनाकर स्वागत किया।