पीएमश्री योजनान्तर्गत अधिगम शिक्षण सहायक सामग्री एवं स्कूल बैग वितरण

आसींद 05 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठोड़) पीएमश्री योजना के अंतर्गत पीएम श्री राउप्रावि नई परासोली में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को अधिगम शिक्षण सहायक सामग्री एवं स्कूल बैग वितरित किए गए। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है ताकि वे प्रभावी रूप से सीख सकें एवं विद्यालयी शिक्षा के प्रति उनकी रुचि बढ़े।
कार्यक्रम के दौरान पीईईओ प्रधानाचार्य मुकेश कुमार मीना ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सामग्री छात्रों की पढ़ाई में सहायक सिद्ध होगी तथा उनके सर्वांगीण विकास में मदद करेगी। साथ ही उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार का आभार प्रकट किया कि उन्होंने पीएमश्री जैसी योजनाओं के माध्यम से सरकारी विद्यालयों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। पंचायत समिति सदस्य अमित सैन ने संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएँ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए वरदान हैं, जिनसे वे भी आधुनिक शिक्षा से जुड़कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।
उन्होंने छात्रों से नियमित रूप से विद्यालय आने और ईमानदारी से पढ़ाई करने की अपील की। प्रधानाध्यापक बरदी लाल ने सभी मेहमानों का स्वागत किया । इस अवसर पर गणमान्य नागरिक महेश कुमावत, गोपाल कुमावत एस एमसी अध्यक्ष भंवरलाल कुमावत विद्यालय स्टाफ, अभिभावक एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।