टेगोर ग्लोबल स्कूल छात्र परिषद चुनाव 2025-26 के परिणाम घोषित

विजयनगर 05 अगस्त केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) टेगोर ग्लोबल स्कूल, एकलसिंघा में सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए। छात्रों में उत्साह, लोकतांत्रिक भावना और नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस चुनाव प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।विद्यालय प्रशासन को यह घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा है।
निम्नलिखित छात्र-छात्राओं को छात्र परिषद के विभिन्न पदों के लिए निर्वाचित किया गया है:हेड बॉय: देवराज गुर्जरहेड गर्ल: मधु मांगवालस्पोर्ट्स कैप्टन (बालक): महेन्द्र प्रजापतस्पोर्ट्स कैप्टन (बालिका): भवानाइस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री मुक्तेश रोहेला ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें जिम्मेदार नेतृत्व, अनुशासन और परस्पर सहयोग का महत्व समझाया।

उन्होंने कहा कि एक सच्चा नेता वही होता है जो सभी के लिए आदर्श बनकर कार्य करे।विद्यालय के निदेशक श्री कार्तिक जोशी ने नवनिर्वाचित छात्रों को हार्दिक बधाई दी और आशा जताई कि वे पूरे वर्ष विद्यालय के उत्थान में सहयोगी सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर एक शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित छात्र नेताओं ने अपने दायित्वों का निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करने की शपथ ली।विद्यालय परिवार को उम्मीद है कि यह नई छात्र परिषद विद्यालय की गरिमा को नई ऊंचाइयों तक ले इस अवसर पर एक शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित छात्र नेताओं ने अपने दायित्वों का निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करने की शपथ ली।विद्यालय परिवार को उम्मीद है कि यह नई छात्र परिषद विद्यालय की गरिमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।