झड़वासा स्कूल में एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत हुई जांच

बांदनवाड़ा 05 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) निकटवर्ती झड़वासा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत 168 बालिकाओं की जांच की गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झड़वासा विद्यालय की प्रधानाचार्य कौशल्या यादव ने बताया कि भारत विकास परिषद नसीराबाद तथा चिकित्सा और शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित किए गए ।

इस एनीमिया जांच शिविर में विद्यालय की 168 बालिकाओं की हीमोग्लोबिन की जांच की गई। साथ ही भारत विकास परिषद अजमेर जिला समन्वयक अमित चौकड़ीवाल ने बताया कि संपूर्ण राजस्थान में एनीमिया मुक्त राजस्थान मिशन के तहत लगभग 1 लाख से अधिक बालिकाओं की जांच का लक्ष्य रखा गया है जिसमें विभिन्न विद्यालयों में बालिकाओं की जांच की गई। झड़वासा विद्यालय में जांच शिविर के दौरान एएनएम अलका कुमारी तिवारी, पायल पँवार व सहयोगिनी चंद्रकला जांगिड़ ने अपेक्षित सेवाएं दी वहीं झड़वासा प्रशासक भंवर सिंह गौड़ ने भारत विकास परिषद् द्वारा किए जा रहे इस प्रयास को सराहा।
इस मौके पर प्रधानाचार्य कौशल्या यादव ने सभी को मोमेंटो प्रदान कर सबका समान किया।इस कार्यक्रम में झड़वासा से वरिष्ठ पत्रकार राजेश वर्मा ने भी सक्रियता से सहयोग प्रदान किया ।