ग्राम पंचायत पिपलाज में पुलिस चोकी पर जेसीबी मशीन से करवाई साफ सफाई व हटाए आए बिलायती बबूल

कुशायता,05 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल)ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के गो शाला के पास में पिपलाज पुलिस चोकी पर मंगलवार को सावर पुलिस द्वारा साफ सफाई एव जेसीबी मशीन लगाकर बिलायती बबूल को हटाकर साफ सफाई की गई है |
सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा के निर्देश पर सावर थाना के दीवान भंवर लाल मीणा ने ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के पुलिस चोकी जेसीबी मशीन लगाकर साफ सफाई एवं विलायती बबूल को हटाया गया और अति शीघ्र ही मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान हरियालो राजस्थान के अंतर्गत एक पेड मां के नाम सघन वृक्षारोपण अतिशीघ्र ही किया जाएगा।इस मौके पर सावर थाना के दीवान भंवर लाल मीणा सिपाही रमेश मीणा घनश्याम आदि मौजूद थे|