एकादशी पर लहरिया कार्यक्रम के साथ की गौ सेवा

गुलाबपुरा 05 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/शिवराज वैष्णव ) स्थानीय भारत विकास परिषद् सभा गुलाबपुरा द्वारा महिला प्रमुख मुन्नी देवी जागेटिया के सानिध्य में श्री जय अंबे कल्याण मंदिर में मातृशक्ति हेतु लहरिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवयित्री चंदा पाराशर ने भजनों से सभी का मन मोह लिया। लहरिया कार्यक्रम उपरांत पुत्रदा एकादशी पर अपने सेवा प्रकल्प गौ सेवा हेतु श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गौ माता को गुड चारा खिलाया गया ।इस अवसर पर ज्योति दिनवानी, पिंकी शर्मा, भगवती देवी मूंदड़ा, मंजू लक्षकार,लीला देवी गग़्गड, सुनीता पंचारिया, मीनाक्षी भाटिया,कौशल्या सोनी,सोनिया शर्मा,प्रीति जोशी,प्रभा राजौरा ,जया छतवानीआदि सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष संपत व्यास सहितकन्हैया लाल सोनी, किशोर राजपाल और गुड्डू भाई प्रेम चंद दिनवानी,दिनेश छतवानी और शिव कुमार डाड ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।