ई नागरिक सेवा केन्द्र पर कार्रवाई

सावर 05 अगस्त (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) ई नागरिक सेवा केन्द्र सावर पर अवैध वसूली की शिकायत पर कार्रवाई पर सावर उप खण्ड अधिकारी डॉक्टर आस्था शर्मा सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव ओर पुलिस जाप्ते के साथ पहुचे ।
ई नागरिक सेवा केन्द्र सावर पर मंगलवार को कारवाई के दौरान कंप्यूटर प्रिंटर दस्तावेज सहित अन्य संदिग्ध सामग्री की जप्त कर संचालक विष्णु कुमार वैष्णव को भनक लगते ही मोके से हुआ फरार प्रशासन के जांच के दिए निर्देश ई नागरिक सेवा केन्द्र सावर संचालक द्वारा दस्तावेज तैयार करने की एवज़ में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने के साथ फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने की शिकायत थी|