आनन्दपुरा विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

आसींद 05 अगस्त केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़) मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आसींद अर्जुन लाल बुनकर द्वारा आसींद ब्लॉक के मालासेरी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्य क्षेत्र में संचालित आनन्दपुरा विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत अध्यापक कर्मचारी उपस्थित थे जो अध्यापन कार्य करवा रहे थे।सीबीईओ बुनकर द्वारा बच्चों का बौद्धिक आकलन किया गया जिसमें बच्चों का स्तर मध्यम पाया गया जिसे और सुधारने पर जोर दिया गया साथ ही मिड डे मील का निरीक्षण किया गया जिसमें राज्य सरकार द्वारा दिए गए।
पोषाहार मीनू के अनुसार बनाया हुआ था जिसमें कुछ सुधार के निर्देश दिये। मिड डे मिल कक्ष की मरम्मत कराने की प्रस्ताव भिजवाने की जानकारी दी।वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधे लगाए गए थे जिनकी सुरक्षा पर जोर दिया तथा विद्यालय के चारों तरफ बाउंड्री वॉल नहीं होने से पौधों की सुरक्षा नहीं हो पा रही है। अतः बाल वाटिका की तरह तार जाली लगाकर पौधा रोपण करने की सलाह दी ताकि भविष्य में पौधे फल फूल सके और छायादार वृक्ष लगाए जाये। बाउंड्री वॉल बनाने का प्रस्ताव भिजवाने के बारे में बताया।
बरसात के दिनों में किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना नहीं घटे इसके लिए सचेत रहने की सलाह दी और विद्यालय के खेल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण के बारे में भी चर्चा की गई तथा विद्यालय समिति के सदस्यों के साथ बैठक करके अतिक्रमण हटाया जाए इसके लिए भी प्रस्ताव बनाकर भिजवाने हेतु बताया गया।इस अवसर पर ब्लॉक साक्षरता प्रभारी घासीराम जाट, विद्यालय के अध्यापक धर्मीचंद बलाई अध्यापिका प्रकाश कंवर मौके पर उपस्थित थे।