भागनानी परिवार ने किया आरोगेश्वर शिव मंदिर में जलाभिषेक।

अराई 04 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) किशनगढ़ रोड स्थित सामुदायिक चिकित्सालय परिसर में बने आरोगेश्वर महादेव मंदिर में सावन के चौथा व अंतिम सोमवार के इस अवसर पर बसंत भागनानी , प्रकाश भागनानी पीहू मार्केट के मालिक एवं पंजाब केसरी के पत्रकार ने परिवार सहित भगवान भोलेनाथ का श्रद्धा और आस्था के साथ जलाभिषेक कर संपूर्ण विश्व की कल्याण की कामना की। यह कार्यक्रम न केवल श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक था,बल्कि समर्पण और साधना का भी एक उदाहरण था ।

श्रद्धालुओं भगवान शिव का जलाभिषेक हर-हर महादेव ,ओम नमः शिवाय की जय घोष के साथ किया। आचार्य उमेश शर्मा सहित विद्वान पंडितों द्वारा रुद्री पाठ किया गया। इस अवसर पर आचार्य ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि सावन में चारों ओर मेघ वर्षा होती है, और तापमान में गिरावट आती है। जिससे शिव का चित शांत रहता है। उन्हें शीतलता प्राप्त होती है। शिव की अतिप्रिय चीज जैसे दूध, दही, शहद, गंगाजल, बेलपत्र ,चावल धतूरा ,भांग, मदार के पुष्प आदि से बाबा का पूजन किया गया।

जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है ।इसलिए लोगों को श्रद्धापूर्वक पूजन करते हुए समय व्यतीत करना चाहिए। इस अवसर पर बसंत कुमार भागनानी, मोहन भागनानी ,हरीश भागनानी, देवीदास भागनानी , पदमा मोटवानी, वर्षा भागनानी, रेखा भागनानी, पीहू, भागनानी, एसएचओ भोपाल सिंह, तहसीलदार हरिराम,मुकेश कलवार, मुकेश शर्मा, मोहन चौधरी व भक्तों ने मंदिर में जलाभिषेक किया।