स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर आसींद में तैयारियां शुरू, अधिकारियों को दिए गए निर्देश

आसींद 04 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़) आसींद में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने अधिकारियों की चर्चा।आसींद पंचायत समिति के वीसी रूम में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को समारोह की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
तहसीलदार जयसिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। उन्होंने तैयारियों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने पर जोर दिया। अधिकारियों को झंडारोहण समारोह, मंच व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए गए।साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, साज-सज्जा और पारितोषिक वितरण की तैयारियां अविलंब शुरू करने को कहा गया। सामूहिक योगाभ्यास, परेड, यातायात प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए गए।एसडीएम परमजीत सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित करने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष के समारोह में पीटी शो और योग प्रदर्शन के साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। देश के वीर सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह, तहसीलदार जय सिंह चौहान और विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण मौजूद थे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुन लाल बुनकर, तुलसीराम कुमावत और अखिलेश वैष्णव भी उपस्थित रहे। बालूराम गुर्जर, नगरपालिका जेईएन प्रवीण मीणा, जसोदा साहू और दिनेश शर्मा सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।