सडक़ किनारे ककोड़े की अवैध मंडी, हादसे का अंदेशा

अराई 04 अगस्त केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) कस्बे में तहसील चौराहे पर सडक़ किनारे ककोड़े (वन करेला) की अवैध मंड़ी हादसों को निमंत्रण दे रही है। यहां बीते 4-5 दिनों से कुछ लोग अवैध मंडी लगाकर ककोड़े की खरीद-फरोख्त कर रहे है। दोपहर बाद शुरू होने वाला व्यापार बेरोकटोक शाम तक चल रहा है।
खरीददार खुलेआम सडक़ पर ही अपनी दुकानें सजाकर खरीद-बिक्री कर रहे है। दोपहर बाद अचानक से लोगों की भीड़ बढऩे सिलसिला शुरू होता है। इससे जहां सडक़ पूरी तरह से जाम हो रही है, वहीं दूसरी ओर दुर्घटना की आशंका भी बढ़ती जा रही है। चौराहे पर दादिया मोड़ के दोनों ओर, अम्बेडक़र छात्रावास मोड़ पर ककोड़े बेचने वालों की भीड़ जमा हो जाती है।
सोमवार दोपहर बाद हालात इतने बिगड़ गए कि दादिया मोड़ वाली सडक़ पर लोगों ने अपने दोपहिया वाहन खड़े कर सडक़ ही जाम कर दी। वाहन चालकों को अपनी तरफ की सडक़ के बजाय रोंग साइड से वाहन निकालने पड़े। सडक़ किनारे अवैध दुकान सजाने वाले खरीददार गांव के लोगों से ककोड़े खरीद कर जयपुर व उदयपुर मण्ड़ी में सप्लाई कर रहे है।हादसों को दे रहे न्यौता -चौराहे पर लग रही यह अव्यवस्थित भीड़ आमजन के लिए परेशानी व दुर्घटना का कारण बन सकती है। अवैध मंडी के चलते चौराहे पर वाहनों की आवाजाही भी बाधित होती है। दोपहर बाद अचानक भीड़ बढऩे व मोलभाव के दौरान कई दफा गरमा-गरमी का माहौल बन जाता है। सोमवार को भी खरीददार व ककोड़े बेचने वालों के बीच कहासुनी होने से कुछ देर के लिए माहौल बिगड़ गया। काफी देर तक दोपहिया वाहन सडक़ पर जमे होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मोड़ पर लोगों की भीड़-भाड़ होने से सामने से आने वाला वाहन दिखाई नहीं देता है। चौराहे पर जमा लोगों की भीड़ हादसों को न्यौता दे रही है। वहीं भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।कार्रवाई हो तो मिले राहत -चौंकाने वाली बात है कि जिस चौराहे पर यह स्थिती बनी हुई है, वहीं पर तहसील कार्यालय और उपखंड अधिकारी का दफ्तर भी स्थित है। दोनों कार्यालय से चोराहे पर जमा भीड़ व अवैध मंडी स्पष्ट देखी जा सकती है। मगर इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ का समान्य संचालन बहाल करने के लिए सडक़ किनारे अवैध रूप से मंडी लगाकर खरीद-बिक्री कर रहे लोगों को खदेडक़र यहां से हटाने की जरूरत है।