श्री दिगंबर जैन समाज ने किया याज्ञ मंडल विधान का आयोजन, मंत्रोच्चार से गूंजा परिसर

बिजयनगर 04 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह )श्री दिगंबर जैन समाज विजयनगर ने 4 अगस्त, सोमवार को वेदी शुद्धिकरण एवं याज्ञ मंडल विधान स्थानीय सथाना बाजार स्थित श्री 1008 चंदाप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें पंडित लादू जी शाह कोठिया वाले के सान्निध्य में वेदी शुद्धिकरण याज्ञ मंडल विधान भव्य रूप में किया गया। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि समाज के पुरुष एवं महिला वर्ग ने उपस्थित होकर असीम पुण्य का संचय किया।

इस दौरान इंद्र बनने का सौभाग्य सज्जन देवी, प्रभाचंद,अभिषेक, अर्पण बड़जात्या परिवार , ईशान इंद्र बनने का सौभाग्य चांदमल,राकेश,संदीप शाह परिवार ,सनत कुमार इंद्र मानदेवी, पवन कुमार, महावीर, अंशुल, ऋषभ गोधा विजयनगर को हुआ। मंत्री पदम अजमेरा ने बताया कि उसके पश्चात श्रावक श्रेष्ठी द्वारा श्रीजी की प्रतिमा को लाकर शिरोधार्य कर पाण्डुशिला पर विराजित किया गया। तत्पश्चात जिनेंद्र भगवान के अभिषेक किए गए। जिसमें भजन लहरियों पर नाचते गाते प्रभुजी की आराधना कर आरती की। इस दौरान भक्तों में उत्साह और उमंग की लहर छा गई।

विधान के दौरान मंत्रों की पवित्र ध्वनियों से वातावरण शुद्ध होने पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। याज्ञ मंडल विधान के दौरान भक्त पूर्ण भक्ति भाव से अर्ध्य अर्पित कर पुण्यकर्मों का संचय कर रहे थे।पंडित जी के निर्देशन में इक्यासी मंत्रों से वेदी शुद्धिकरण की प्रकिया की गई। इसका सौभाग्य पाकर भक्त अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे। इसके पश्चात भाग्यशाली भक्तों द्वारा समोशरण में लोंग अर्पित किये गये।