राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखों के निर्वाचन की तिथियां घोषित

बांदनवाड़ा 04 अगस्त (केकडी पत्रिका /चंद्र प्रकाश टेलर ) राजस्थान शिक्षा संघ राष्ट्रीय ब्यावर जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह चौहान ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ प्रदेश उपाध्यक्ष ने ब्यावर जिले की 8 उप शाखाओ के निर्वाचन की तिथियां घोषित की गई
पर्यवेक्षक नियुक्त,कब कहां होंगे चुनाव
इन चुनावों को लेकर निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं जिसमें 10 अगस्त को जैतारण उपशाखा में निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार जैन पर्यवेक्षक दीनदयाल शर्मा, बदनोर उप शाखा में निर्वाचन अधिकारी राजा पृथ्वी पाल सिंह और पर्यवेक्षक रघुवीर सिंह चौहान 24 अगस्त को रायपुर उप शाखा चुनाव निर्वाचन अधिकारी श्यामलाल टेलर पर्यवेक्षक सुनील कुमार, मसूदा उप शाखा चुनाव निर्वाचन अधिकारी राजेश त्रिपाठी पर्यवेक्षक सुरेश सारस्वत, ब्यावर शहर निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र दगदी पर्यवेक्षक हेमराज, बड़ा खेड़ा उप शाखा के निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी रघुवीर सिंह चौहान पर्यवेक्षक धन्ना सिंह रावत, 31 अगस्त को जवाजा उप शाखा में निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण सिंह पायलट पर्यवेक्षक रविंद्र सिंह, विजयनगर उप शाखा के निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी रतन सिंह देवड़ा पर्यवेक्षक मंगल सिंह को नियुक्त किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी राठौड़ ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 3 वर्ष से लगातार संगठन का सदस्य और शिक्षक सन्देश का सदस्य होना आवश्यक है।उप शाखा निर्वाचन उपरांत उसी दिन नव निर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक कर चार्ज का आदान प्रदान भी निर्वाचन अधिकारी द्वारा करवाया जायेगा. श्याम लाल टेलर जिला मंत्री ने चुनाव सामग्री वितरित की।