पुलिस थाना सावर की अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही

सावर 04 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) पुलिस महा निर्देशक महोदय के आदेशाअनुसार एंव राजेंद्र सिंह पुलिस महा निरीक्षक अजमेर रेज अजमेर के निर्दैशानुसार एक दीवसीय विशेष विशेष अभियांन के तहत अवैध शराब की बिक्री वितरण एवं जुआ सटटा कि गतिविधियों विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही वंदिता राणा आई, पी, एस, जिला अधीक्षक अजमेर द्वारा समस्त थानाधिकारी जिला अजमेर को अवैध शराब की बक्री रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ एवं विशेष प्रभावी के लिए निर्देशित किया गया है| जिस पर श्योराज मल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकड़ी के सुपरविजन में अवैध शराब की बिक्री परिवहन व निर्गमन की रोकथाम एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए मन थाना धिकारी सावर बनवारी लाल उप निरीक्षक मय जाप्ता द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्य वाही करते अवैध देशी शराब को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रकरण की वारदात
3 अगस्त को एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत अवैध शराब की बक्री वितरण एवं जुआ सटा की कार्रवाई के दोरान जरिये मुखबिर खास सुचना मिली मुखबीर खास ने इतला दी कि सावर से देवली रोड पर जसवनतपुरा तिराहे के यात्री प्रतिक्षालय में एक व्यक्ति एक प्लास्टिक का सफैद रंग का कटटा रखे हुए बेठा है। आदि इतला विश्वसनीय होने से मुखबिर ईतलानुसार सावर से देवली रोड पर जसवनतपुरा तिराहा के यात्री प्रतिक्षालय के पास पहुंचा जहां पर एक व्यक्ति एक प्लास्टिक का सफेद रंग का कटटा रखे हुऎ बेटा था|
पुलिस को देख कर हडबडा गया तो उस व्यक्ति से अपना नाम पता पहुंचा तो अपना नाम रामपाल पुत्र जगननाथ जाति मीना 39 वर्ष निवासी रामनगर पुलिस थाना सावर जिला अजमेर होना बताया जिससे प्लास्टिक के कटटे में रखे सामान के बारे में पुछा तो कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दिया गया और हडबडा गया है जिस पर प्लास्टिक के कटे को चेक किया तो घुधरू देशी सादा मदिरा शराब 48 देशी के पवे मिले जिनको जब्त कर अभियुक्त रामपाल को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 160/2025 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया है। आरोपी से अवैध शराब के बारे में अनुसंधान जारी ।
विवरण आरोपी
रामपाल पुत्र जगननाथ जाति मीना उम्र 39 साल निवासी रामनगर पुलिस थाना सावर जिला अजमेर|बरामदगी, अवैध देशी शराब के 48 पवै,
इनकी रही सराहनीय भुमिका,
भंवर लाल मीना हैड कानि, 142 थाना सावर जिला अजमेर,रमेश चंद्र मीना कानि, 2455 थाना सावर जिला अजमेर, रामेश्वर कानि, 2955 थाना सावर जिला अजमेर,चेतन कानि, 2661 थाना सावर जिला अजमेर।