टैगोर ग्लोबल स्कूल में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न

बिजयनगर 04 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह )टैगोर ग्लोबल स्कूल में छात्र नेतृत्व को प्रोत्साहित करने हेतु छात्रसंघ चुनाव का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मतदान प्रक्रिया को पूरी ईमानदारी और अनुशासन के साथ सम्पन्न किया।चुनाव प्रक्रिया में प्रमुख पदों जैसे हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन और डिप्टी कैप्टन के लिए उम्मीदवारों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और प्रचार अभियान भी चलाया।
मतदान इलेक्ट्रॉनिक बैलट सिस्टम के माध्यम से किया गया जिससे पारदर्शिता बनी रही।विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकतेश रोहेला ने कहा कि “इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में नेतृत्व क्षमता, उत्तरदायित्व और लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास होता है।”चुनाव के परिणाम शीघ्र ही घोषित किए जाएंगे और विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाकर उनके कार्यकाल की शुरुआत की जाएगी।