गोरधन महादेव का रुद्र श्रृंगार, महाआरती का हुआ आयोजन.

बिजयनगर 04 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) ब्यावर अजमेर रोड हंस नगर स्थित गोवर्धन महादेव मंदिर में विकास समिति के तत्वाधान में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को गोवर्धन महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया।
यह जानकारी देते हुए विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम चौहान ने बताया कि पंडित लीलाधर झा और विशाल राजपुरोहित तथा आदित्य चौहान की टीम ने भोलेनाथ का रुद्रा से आकर्षक मनमोहक श्रृंगार किया। जिसे देखने के लिए शिव भक्तों ने काफी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर महा आरती के बाद प्रसाद भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान घनश्याम चौहान, मुकेश काबरा, तरुण कुमावत, ललित शर्मा, रामेश्वर शर्मा, सुबोध शर्मा, दिनेश आचार्य, राजकुमार शर्मा सहित गुंजन जैन, विनोद जैन, विशाल राजपुरोहित सहित महिला श्रद्धालुओं की उपस्थित रहे।।