श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में सेबी पहल के अंतर्गत वित्तीय जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

बिजयनगर 04 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह ) वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की पहल पर एक वित्तीय जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी में विभिन्न संकायों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वित्तीय ज्ञान के प्रति अपनी रुचि दर्शाई।कार्यक्रम में श्री सुनील कोगटा ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को बचत की महत्ता, वित्तीय लक्ष्य निर्धारण, निवेश के विकल्प, नियामक संस्थाओं की भूमिका तथा ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षा एवं शिकायत पद्धति जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने छात्रों को समझाया कि वित्तीय निर्णय कैसे जीवन की दिशा को प्रभावित करते हैं और जागरूकता कैसे उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बना सकती है।संगोष्ठी के दौरान छात्रों ने सवाल-जवाब के माध्यम से सक्रिय भागीदारी दिखाई। प्राचार्य डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को व्यवहारिक जीवन के लिए तैयार करने में सहायक होते हैं।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने इस जानकारीपूर्ण संगोष्ठी के लिए महाविद्यालय और सेबी का आभार व्यक्त किया।