राजबाग महादेव मंदिर में होगा बिसलपुर जल से शिव अभिषेक, सोमवार को पहुँचेगी कांवड़ यात्रा

खवास 03 अगस्त (केकड़ी पत्रिका अम्बा लाल गुर्जर) –क्षेत्र के प्रसिद्ध राजबाग महादेव नव युवक मंडल द्वारा आगामी सोमवार को विशेष शिव अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस पावन अवसर पर बिसलपुर जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा।इस आयोजन के तहत खवास कस्बे से शिवभक्तों का एक कांवड़ यात्रा दल रविवार को बिसलपुर के लिए रवाना हुआ ।
यह दल सोमवार को पवित्र जल लेकर वापस राजबाग महादेव मंदिर पहुंचेगा। कांवड़ यात्रा श्रद्धा और उत्साह से भरपूर रहेगी।कांवड़ लाने वाले प्रमुख शिवभक्तों में कुलदीप शर्मा, पिंटू बलाई, नवीन सेन, देवेन्द्र रेगर, मनीष शर्मा, मुकेश बलाई, सीताराम खटीक, युवराज साहू, लोकेश बलाई, राजू खटीक एवं अखिलेश बलाई शामिल हैं।मंडल के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना फैलाना तथा युवाओं को धर्म और संस्कृति से जोड़ना है।