सावर में भारतीय किसान संघ तहसील सावर का अभ्यास वर्ग तहसील अध्यक्ष कैलाशचंद प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित हुई

कुशायता,03 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) सावर में भारतीय किसान संघ तहसील सावर का अभ्यास वर्ग तहसील अध्यक्ष केलाश चन्द प्रजापत की अध्यक्ष ता में आयोजित हुई|जिसमें ग्राम समितियों के कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लिया प्रशिक्षण में प्रांत संगठन मंत्री परमानंद प्रांत उपाध्यक्ष सोहनलाल माली प्रांत युवा प्रमुख कालूराम कुमावत संभाग अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद शर्मा मुख्य प्रशिक्षक रहे ।
परमानंद ने ग्राम समिति व भारतीय किसान संघ के प्रमुख कार्यों पर प्रकाश डाला सोहनलाल ने भारतीय किसान संघ के संस्थापक पूजनीय दतोपंत ठेंगड़ी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला कालूराम ने कार्य पद्धति रामेश्वर प्रसाद ने रीति नीति श्री राजेश शर्मा डूंगरिया जी ने बीमा क्लेम व किसान एकता पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह शक्तावत साहब वह गोविंद जी जैन भी उपस्थित रहे मुख्य अतिथि का माला व साफा से स्वागत सत्कार किया गया भारतीय किसान संघ के जिला कोषाध्यक्ष श्री रामकिशन सुनारिया को राज्य सरकार द्वारा जैविक व बीज प्रमाणीकरण संस्थान का डायरेक्टर नियुक्ति होने पर सभा द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन तहसील मंत्री हेमचंद कहार ने किया गया है।