समर्पण और समाजहित का पर्याय हनुमान प्रसाद चौहान पुनः माली समाज के अध्यक्ष निर्वाचित

- लगातार पाँचवीं बार समाज ने जताया अटूट विश्वास
बिजयनगर 03 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) श्री क्षत्रिय फूल मालियान पंचायत शाहपुरा मोहल्ला की वार्षिक साधारण सभा में, समाज की सेवा में संलग्न और समर्पित व्यक्तित्व श्री हनुमान प्रसाद चौहान ‘बालाजी’ को सर्वसम्मति से पुनः आगामी दो वर्षों के लिए अध्यक्ष चुना गया।यह अवसर केवल एक औपचारिक नियुक्ति नहीं, बल्कि समाज की ओर से उनके निस्वार्थ योगदान पर सम्मान की मुहर है। यह चौहान जी का लगातार पाँचवां कार्यकाल है,जो समाज में उनके,निस्वार्थ सेवा,समर्पण,नेतृत्व,कर्मठता और सेवा भावना के प्रति सतत योगदान का जीवंत प्रमाण है।
हनुमान प्रसाद चौहान शाहपुरा मोहल्ला पंचायत के अब तक के सबसे लंबे कार्यकाल वाले अध्यक्ष बन गये है।इनसे पहले स्वर्गीय नारायण सिंह जी सांखला और स्वर्गीय किशनलाल जी चौहान जैसे वरिष्ठ जनों ने भी पाँच वर्षों तक समाज की अगुवाई की।हनुमान प्रसाद जी चौहान का यह पाँचवां कार्यकाल उन्हें शाहपुरा पंचायत का सबसे दीर्घकालिक अध्यक्ष बना देता है।विगत 8 वर्षों से हनुमान प्रसाद चौहान समाज के हर वर्ग, युवा,महिला, बुज़ुर्ग सभी के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में अनेक विकासात्मक कार्यों को साकार किया,चाहे व सामाजिक भवन निर्माण हो,समाज में शिक्षा, संगठन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विवाह सहयोग, और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान रहा है।
चौहान न केवल एक अध्यक्ष हैं,बल्कि समाज सुधारक,मार्गदर्शक और संयमित नेतृत्व के प्रतीक बन कर उभरे हैं।आपके कार्यकाल में पहल त्यौहार की बैठक खत्म करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था।आपके नेतृत्व ने शाहपुरा मोहल्ला पंचायत को दूरदर्शिता,नेतृत्व क्षमता और निस्वार्थ सेवा ने समाज को नई दिशा प्रदान की है।उनकी पुन: नियुक्ति से पूरे समाज में उत्साह और हर्ष की लहर दौड़ पड़ी,माली समाज के जन जन ने इस निर्णय का स्वागत किया.पुनः अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात हनुमान प्रसाद चौहान ने शीतला माता मंदिर पहुंचकर श्रद्धा पूर्वक माता रानी को शीश नवाया और समाज की रक्षा व कल्याण के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।इस दौरान समाज के वरिष्ठ पंचगण,गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे। सबने साफा,माला पहनाकर व स्नेहपूर्वक अभिनंदन करते हुए चौहान जी का स्वागत किया।▪️