सदारा से रवाना हुआ 300 कावड़ियों का जत्था,कल करेंगे झरनेश्वर महादेव का जलाभिषेक
सदारा, 3 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) सदारा क्षेत्र से आज रविवार को कांवड़ यात्रा का एक भव्य और उत्साहपूर्ण जत्था रवाना हुआ। करीब 300 कांवड़िये भक्तिपूर्वक खारी नदी स्थित झरनेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर वहां से कावड़ लेकर अगले चरण की यात्रा के लिए प्रस्थान कर गए।
यह कावड़ यात्रा सुमीत वैष्णव के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। यात्रा का अगला पड़ाव धानेश्वर मीनी पुष्कर है, जहां से यह जत्था सोमवार, 4 अगस्त को सुबह पुनः रवाना होगा और सोमवार सायंकाल को झरनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेगा।इस धार्मिक आयोजन में युवाओं और ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। संपूर्ण यात्रा के दौरान श्रद्धालु “बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयघोष करते हुए भक्तिमय वातावरण का निर्माण कर रहे हैं।
कांवड़ यात्रा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने हेतु स्थानिय ग्रामीणों एवं सेवा दलों द्वारा जगह-जगह पानी, फल, एवं चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था भी की गई है।