वराह सागर बघेरा से गोकणेश्वर महादेव बीसलपुर दूसरी बार कावड़ यात्रा रवाना

बघेरा 03 अगस्त (केकड़ी पत्रिका ) रविवार को कस्बे से करीब 350 कावड़ियों का दल रविवार सुबह गाजे बाजे के साथ बिसलपुर गोकेश्वर महादेव के लिए रवाना हुआ।यह दल सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जल्दी अभिषेक वराह सरोवर के जल से करेंगेl

कांवड़ियों ने 20-20 किलो के केन कंधे पर रखकर पैदल यात्रा करेंगे और सोमवार को मंत्र उच्चारण के साथ बीसलपुर गोपनेश्वर महादेव पर जला अभिषेक करेंगे।कावड़ यात्रा वराह मंदिर प्रांगण से शुरू होकर बघेरा के विभिन्न मार्ग से गुजरी और यात्रा का बजरंग दल बघेरा विश्व हिन्दू परिषद ने सलारी गेट स्थित हनुमान मंदिर पर जेसीपी द्वारा फूल बरसा कर रवाना किया गया और फल वितरण किए जगह-जगह अल्फार वितरण किया गयाl यह यात्रा दूसरी यात्रा है और हर बार इसी प्रकार यात्रा करी जाएगी।