बघेरा विद्यालय में ताले टूटने की घटना,चोरी नहीं,शरारती तत्वों पर जताई आशंका

बघेरा 03 अगस्त केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीती रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ताले तोड़ने की घटना सामने आई है। सौभाग्यवश विद्यालय से किसी प्रकार की चोरी या तोड़फोड़ की कोई खबर नहीं है।विद्यालय के संस्था प्रधान छोटू लाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत विद्यालय पहुंचे और सभी कक्षाओं एवं कार्यालय की गहन जांच की। जांच के दौरान कोई भी सामान गायब नहीं पाया गया।
- स्कूल प्रशासन के अनुसार तीन कमरों के ताले टूटे पर किसी प्रकार के सामान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
संस्था प्रधान ने बताया कि सभी टूटे हुए ताले तत्काल बदलवा दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो। उन्होंने आशंका जताई कि यह घटना शरारती और असामाजिक तत्वों की करतूत हो सकती है।इस घटना की सूचना बघेरा चौकी पुलिस को दे दी गई है। वहीं, ग्रामीणों और अभिभावकों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से विद्यालय में सुरक्षा के लिए निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।संस्था प्रधान ने प्रशासन से ऐसे असामाजिक कृत्यों पर सख्ती से निपटने की अपील की है, ताकि भविष्य में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में कोई बाधा न आए।