बघेरा में अब गूंज रहा है ” किया है स्वच्छता का इरादा!” अब नियमित सफाई का भी इरादा जरूरी
बघेरा 03 अगस्त(केकड़ी पत्रिका) राजस्थान के अजमेर जिले का ग्राम बघेरा, जो लंबे समय से सफाई व्यवस्था की अनदेखी का शिकार था, अब स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सक्रिय होता दिख रहा है। पिछले 4–5 दिनों से कचरा संग्रहण के लिए पंचायत द्वारा ट्रैक्टर की नियमित सेवा शुरू की गई है, जिससे ग्रामीणों को काफी राहत मिली है।
लेकिन नालियों ओर गली मौहल्ला की सफाई भी नियमित होनी चाहिए।लंबे समय से सफाई व्यवस्था उपेक्षित रही गांव में महीनों तक सफाई नहीं होती थी, नालियां गंदगी से पट जाती थीं, और गलियों में कूड़े-कचरे का अंबार लगा रहता था।
कभी-कभी कुछ महीनो बाद नालियों की सफाई हो जाती तो नालियों के किनारे कचरा इकट्ठा कर कर छोड़ दिया जाता था उनको वहां से समय पर उठाने की जरूरत ही नहीं समझते है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी व्यथा व्यक्त करते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती थी।.घर घर जाकर कचरा संग्रहण करना अच्छी पर है लेकिन गांव ग़लियों और नालियों की सफाई समय पर होनी चाहिए और उस कचरे का निस्तारण भी समय पर होना चाहिए।
राजस्थान सरकार तथा केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को फंड दिया जाता है ।ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन,कचरा ट्रॉली, श्रमिक वेतन, प्रचार, ट्रैक्टर सुविधा, डस्टबिन, तालाब सफाई, शौचालय सुधार में यह फंड खर्च होना चाहिए।
- “अब ग्राम बघेरा में पंचायत द्वारा गली-गली कचरा ट्रैक्टर भेजा जा रहा है, जो एक सकारात्मक संकेत है। “देर से सही, लेकिन अब अगर यह व्यवस्था निरंतर बनी रही, तो गांव में स्वच्छता संस्कार बन सकता है।” – स्थानीय निवासी।