3 August 2025
IMG-20250803-WA0075
  • 1987 कावड़िये करेंगें सावन के अंतिम सोमवार को मंगरे की प्रमुख धूनीयों एवं शिवालयों करेंगें जलाभिषेक

बिजयनगर 03 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) दशम चौहान कावड़ यात्रा शनिवार प्रातः तीर्थराज पुष्कर जी से प्रारंभ होकर रात्रि विश्राम केसरपुरा अजमेर में करते हुए आज सुबह मांगलियावास खरवा होते हुए रविवार शाम को श्री आशापुरा माता धाम पहुँची।ब्यावर परियोजना के सहप्रमुख पृथ्वी सिंह भोजपुरा ने बताया कि इस बार विभिन्न गाँवो के 1987 कावड़ियों ने भाग ले रहें जो मगरा मेरवाड़ा क्षेत्र के प्रमुख धूनी आस पहाड़ दरबार, राजौरा धूनी शिवपुरा घाटा, चांग की धूनी, नीलकंठ महादेव मंदिर किशनपुरा, सुहावा, राजियावास, कालिंजर, बलाड़, निमगढ़, बाघबेरा, रामपुरा, सेदरिया, बदनोर, सारोठ, किशनपुरा क्षेत्र के शिवालयों में सहित प्रांगण में ही स्तिथ आशापूर्णेश्वर महादेव के तीर्थराज पुष्कर जी से लेकर आये जल से सावन के अंतिम सोमवार को अभिषेक किया जाएगा।

मगरा क्षेत्र की कावड़ यात्रा संयोजक सूरज प्रताप सिंह ने बताया कि हर वर्ष के भांति लगातार दसवीं कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं इसमें एक परिवर्तन किया गया स्थानीय स्तर भी सावन के प्रत्येक सोमवार के अनुसार द्वितीय सोमवार को आस पहाड़ दरबार से उसी क्षेत्र के लगभग 30 से अधिक गाँवो के 550 कावडिय़ों ने जल ले जाकर अपने गाँवो के शिवालयों एवं मन्दिरों में जलाभिषेक किया, क्रमशः तृतीय सोमवार चांग की धूनी पर 20 गाँवो के 240 कावड़ियों ने, तृतीय सोमवार को राजौरा धूनी पर 15 गाँवो के 470 कावड़ियों ने धुनियों से जल ले जाकर स्वयं के गाँवो में शिवालयों एवं शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया।सावन के अंतिम सोमवार को नीलकंठ महादेव में भी स्थानीय स्तर पर आस पास के ग्राम वासियों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जाएगी।

इस अवसर पर परियोजना अध्यक्ष छोटू सिंह कानखेड़ा, प्रमुख लक्ष्मी नारायण, शक्ति सिंह सरपंच केसरपुरा,रावत राजपूत परिषद् के विक्रांत सिंह, पूर्णकालिक प्रमुख भगत सिंह किशनपुरा, जितेंद्र दाधीच खरवा, मसूदा क्षेत्र प्रमुख सज्जन सिंह सुहावा सुरेंद्र सिंह सुहावा,वरुण सिंह बलाड़,मोहन सिंह ,शिवराज सिंह ,नीलेश सिंह जीवना , वरुण सिंह बलाड़,धर्म सिंह चतरपुरा, सरदार सिंह बदनोर, विजय सिंह मुंडोति, प्रेम सिंह चीता, मुकेश सिंह शिवनगर सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं ने यात्रा की व्यवस्था संभाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page