खारोल समाज समिति कोटा संभागीय कार्यकारिणी की बैठक हुई आयोजित

सावर 03 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) खारोल समाज समिति कोटा संभाग कार्यकारिणी पदाधिकारीयो कि आवश्यक बैठक रविवार को पाटनपोल स्थित भगवान श्री गिरधारी नाथ जी के मंदिर पर संभागीय अध्यक्ष -सत्यनारायण खारवाल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।
समाज समिति पदाधिकारीयो ने मंदिर पर चल रहे निर्माण कार्य कि गुणवत्ता एंव वर्क क्वालिटी का निरीक्षण कर वर्किंग सुपरवाइजर को जल्दी कार्य संपन्न करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समिति पदाधिकारीयो ने समाज के मंदिर पर जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया और इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने कि जिम्मेदारीया अलग-अलग पदाधिकारीगण ने ली।
इस आवश्यक बैठक मे संभाग समिति के महामंत्री – रामूजी खारवाल पाटन पोल, उपाध्यक्ष- बद्रीलाल खारवाल बोरखंडी, संगठन- मंत्री बालचंद खारवाल हनुमान नगर, युवा संगठन जिला अध्यक्ष- निर्मल खारोल कुन्हाड़ी, सह- सचिव- रमेश चंद जगन्नाथपुरा आदि समिति पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद थे।