अग्रसेन महिला मंडल ने किया पिकनिक का आयोजन

बिजयनगर 03 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह,)अग्रसेन महिला मंडल ने पिकनिक का आयोजन किया जिसमें सुबह पहले स्वस्ति धाम पहुंच स्वस्ति धाम में दर्शन कर के वहां पर सभी ने भाव भक्ति का आनंद लिया फिर वहां से गाडौली महादेव के लिए रवाना हुए वहां पर सभी ने भजनों का आनंद लिया व भोलेनाथ महादेव शिव जी पर जल पुष्प अर्जित कर महादेव भोलेनाथ को प्रसन्न किया उसके बाद बोर्ड गणेश जी के पहुंचे वहां पर सभी ने खूब एंजॉय किया गेम्स खेल सबने अंताक्षरी खेली नौका विहार किया उसके पश्चात गणेश जी की पूजा अर्चना की गई गणेश जी के भोग लगाने के बाद सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया अग्रसेन नारी शक्ति का हर महिला सदस्य जो पिकनिक पर गई सबने इस कार्यक्रम में हुई व्यवस्था की खुब प्रशंशा ओर आशा व्यक्त की कि इसी प्रकार के मिलन समारोह समय-समय पर आयोजित किया जाए जिससे संगठन में शक्ति प्रदान होती ह अंत में महिला मंडल अध्यक्ष शिल्पी मित्तल ने इसी प्रकार आगे भी सहयोग की अपेक्षा करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।