3 August 2025

श्रद्धा की पदयात्रा: काबरिया से ब्रह्माणी माता तक भक्ति का अद्भुत संकल्प

0
Screenshot_2025-08-02-18-38-31-34_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

बघेरा 02 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) निकटवर्ती ग्राम काबरिया निवासी शिवपाल धाकड़ पुत्र रामस्वरूप जी धाकड़ ने एक बार फिर आस्था, श्रद्धा और संकल्प की मिसाल कायम करते हुए ब्रह्माणी माता मंदिर तक पैदल यात्रा की। यह यात्रा न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान थी, बल्कि भक्ति भाव से ओतप्रोत समाज को प्रेरणा देने वाला एक संकल्प भी रही।शिवपाल धाकड़ हर वर्ष की भांति इस बार भी माताजी के चरणों में नतमस्तक होने के लिए पैदल निकले, लेकिन इस बार कुछ विशेष रहा।

इस आध्यात्मिक यात्रा में काबरिया और कणौज गांव के अन्य श्रद्धालु भी सहभागी बने, जिससे यात्रा एक सामूहिक भक्ति-यात्रा का रूप ले पाई।

माताजी के चरणों में भेंट 21,000 रुपये

जब पदयात्रा मंदिर पहुंची तो ब्रह्माणी माता सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं का ढोल-नगाड़ों, पुष्प वर्षा और जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर रामस्वरूप जी धाकड़ द्वारा माता रानी के चरणों में ₹21,000 की भेंट अर्पित की गई — जो उनकी निष्ठा, समर्पण और माताजी के प्रति अटूट विश्वास का प्रतीक है।

समिति ने की सराहना

समिति सदस्यों ने शिवपाल धाकड़ व अन्य श्रद्धालुओं की भक्ति और समर्पण की भावना की सराहना करते हुए कहा कि —“ऐसे प्रेरणादायक कार्य समाज को भक्ति, सेवा और समर्पण का मार्ग दिखाते हैं।”

भक्ति,विश्वास और प्रेरणा का संगम

यह यात्रा न केवल एक धार्मिक रिवाज थी, बल्कि एक पीढ़ी को प्रेरित करने वाला संस्कार बनकर उभरी है। शिवपाल जी का यह संकल्प आने वाले युवाओं को भी आस्था से जोड़ने का कार्य करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page