बघेरा से गोकर्णेश्वर महादेव द्वितीय कावड़ यात्रा वराह नगरी बघेरा से हुई रवाना

Oplus_16908288
बघेरा/3 अगस्त 2025, रविवार (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) वराह नगरी बघेरा से द्वितीय कावड़ यात्रा का आयोजन भक्तिभाव और उत्साह के साथ किया गया। यह पावन यात्रा रविवार, दिनांक 03 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे बघेरा से रवाना की गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया।कांवड़ यात्रा का उद्देश्य गोकर्णेश्वर महादेव बीसलपुर में जलाभिषेक करना है।
भक्तों का जत्था अगले दिन 04 अगस्त 2025, सोमवार को बीसलपुर पहुँचकर गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धा के साथ गंगाजल से जलाभिषेक करेगा।शिवभक्तों ने हर हर महादेव के जयघोष के साथ कावड़ यात्रा को धार्मिक उत्सव में बदल दिया। आयोजन को लेकर गाँव में धार्मिक ऊर्जा और उत्साह का वातावरण रहा।