RGCC नागौर महिला अध्यक्ष कमला कांता शर्मा का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत अभिनंदन किया।

बिजयनगर 02 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) RGCC नागौर की महिला अध्यक्ष कमला कांता शर्मा के बिजयनगर आने पर कार्यकर्ताओं ने पीपली चौराहे पर माला पहना कर स्वागत किया जिसमे ब्यावर RGCC के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा , पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, पूर्व पार्षद भवानी शंकर राव , दिलप्रीत सिंह टुटेजा, गौरव जैन, रमाकांत कुमावत ,राजेंद्र कुमावत,हरमीत सिंह, दिनेश वर्मा आदि थे.।