मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, जो हमें सच्ची खुशी और संतुष्टि प्रदान करती है-आशीष सांड

बिजयनगर 02 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श कैंप लगाया पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा देहांत अजमेर आशीष जी सांड जन्मदिन के उपलक्ष पर विजयनगर के सहयोग से 31/7/2025 को समय है सुबह 9:00 बजे से 3:00 तक का परामर्श कैंप रखा गया कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा की डॉक्टर की टीम ने सेवाएं दी यूरोलॉजी लेपोस्कापिक डॉ कैलाश काबरा वह उनकी टीम सेवई दी निशुल्क ओपीडी 107 रोगियों को परामर्श दिया 12 ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे ।
कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा में साथ ही बिजयनगर की रहने वाले जठो देवी हर्निया ऑपरेशन पेरा अंबिलिकल हर्निया यानी कि पेट की दीवार में जो हर्निया होता है नाभि के ऊपर उसको पैरामेडिकल हर्निया कहते हैं और इसकी एक बड़ा हर्निया होने की वजह से पेट बाहर जाता था वहां से आता है इसका ऑपरेशन किया गया और इससे आप पेशेंट आराम से खाना भी खा सकता है घूम फिर भी सकता है और बिना कोई पेट में उभर के मतलब कॉस्मेटिक रीजन बीच में रहता है अतः यह ऑपरेशन किया जाता है आयुष्मान कार्ड के माध्यम से कृष्णा हॉस्पिटल में निशुल्क किया गया डॉ कैलाश जी काबरा उनके सानिध्य से जैसे किया गया।