भक्तों ने शिवालयों में किया जलाभिषेक

अराई 02 अगस्त(केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर )सावन माह के पावन अवसर पर शनिवार को व्यास मोहल्ला स्थित एवं खापरिया तालाब स्थित शिव मंदिरों में व्यास मोहल्ला में आचार्य बालकृष्ण दाधीच खापरिया तालाब पर आचार्य योग नारायण व्यास, चंद्रशेखर दाधीच विट्ठल दाधीच, बजरंग शर्मा के सानिध्य में सहस्त्र धारा व रुद्री पाठ का आयोजन विधि विधान एवं मंत्रोचार के साथ सम्पन्न कराया।

सहस्त्र धारा के दौरान भगवान शिव की अतिप्रिय चीज, जल, दुग्ध, भांग, धतूरा शिव भगवान पर अर्पित किया गया। पूजन के पश्चात भगवान शिव का आकर्षक श्रृंगार एवं महा आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण दाधीच ने बताया कि श्रावण मास के पावन अवसर भगवान शिव पर सहस्त्रधाराओं से जिला अभिषेक किया गया। जलाभिषेक करने से भगवान शिव अतिशीघ्र प्रसन्न होते है। अविनाश दाधीच, शुभम गोस्वामी, चेतन सिंह, राजेश माली, रघुवीर जांगिड़, महावीर जांगिड़, अशोक पुरी, आदित्य अवस्थी, भवानी सिंह, करण माली,भैरू माली, दयाशंकर पारीक ,सुभाष व्यास, संजय विजयवर्गीय, प्रमोद गुलानिया सहित कहीं श्रद्धालु उपस्थित थे।