2 August 2025

अपनी पुस्तक ‘एक प्रयास’ से वित्तीय साक्षरता फैला रहे है 16 वर्षीय शौर्य काबरा

0
IMG-20250802-WA0045
  • पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में हुआ पुस्तक का वितरण
  • राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी के तत्वावधान में हुआ आयोजन
  • 16 वर्षीय लेखक ने अपनी पुस्तक में बताया कैसे करें निवेश, बचत

केकड़ी 02 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) शहर के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में शनिवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी के तत्वावधान में पुणे निवासी 16 वर्षीय लेखक शौर्य काबरा की पुस्तक ‘एक प्रयास’ का निःशुल्क वितरण किया गया। विभाग संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ ने की।

जिलाध्यक्ष महेश शर्मा एवं जिला महिला मंत्री प्रभा पंचोली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। काबरा एक्सप्रेशन टेक्निक लिमिटेड पुणे के चेयरमैन आनन्द काबरा के पुत्र शौर्य काबरा द्वारा लिखी गई इस पुस्तक में विभिन्न वित्तीय अवधारणाओं जैसे बजट, निवेश, बचत, ऋण, चक्रवृद्धि ब्याज एवं सावधि जमा आदि को बेहद सरल भाषा और चित्रों के माध्यम से समझाया गया है। कम्पनी के प्रबंधक लवराज वैष्णव ने बताया कि इस पुस्तक के माध्यम से विद्यार्थियों को छोटी-छोटी बचत करना सिखाया गया है।

इस अवसर पर शिक्षक नेता नवल किशोर जांगिड़ ने सभी विद्यार्थियों को पेन भेंट करते हुए कहा कि 16 वर्षीय लेखक की इस पुस्तक को पढ़कर महसूस होता है कि वह अपनी उम्र से काफी आगे है। इसे लिखने का उनका उद्देश्य एक ऐसे ग्रामीण भारत के निर्माण का प्रयास है जो आर्थिक रूप से भली-भांति साक्षर हो। विभाग संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह राठौड़ और जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि ग्रामीण लोग कड़ी मेहनत से पैसा कमाते है और वे धोखाधड़ी वाली योजनाओं, लॉटरी या इनामों का लालच देने वाले लोगों और कम्पनियों का आसानी से निशाना बन जाते है। इसलिए यह पुस्तक प्रत्येक ग्रामीण भारतीय को धन के संबंध में समझदार बनने में मदद करने और यह सिखाने का एक प्रयास है कि वे अपने अमूल्य धन की बचत कैसे कर सकते है, आर्थिक झटकों से कैसे उबर सकते है एवं वे बिना किसी परेशानी के अपने आपातकालीन खर्चों का प्रबंधन कैसे कर सकते है।

कार्यक्रम संयोजक शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि यह पुस्तक प्रथम चरण में केकड़ी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के करीब 2000 से अधिक विद्यार्थियों को वितरित की गई है। इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों को उनके वित्तीय भविष्य की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में जिला महिला मंत्री प्रभा पंचोली ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान राजेन्द्र कुमार जैन एवं अंशु माथुर सहित कई शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page