विधायक ने किया दौरा, अभाव-अभियोग सुने।

अराई 01 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) विधायक विकास चौधरी ने अरांई क्षेत्र के गांवो का दौरा कर आमजन के अभाव-अभियोग सुने। इस दौरान किसानों ने स्कूलों की जर्जर स्थिति से अवगत करवाया। अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग की।
विधायक चौधरी ने भोगादीत, भावसा, भामोलाव, गेहलपुर, सिरोंज सहित करीब एक दर्जन गांवो का दौरा किया। इस दौरान सत्यनारायण बटेसर, रसीद भाई भोगादीत, नोरत राव, शिवराज चूर्णिया, बलराम भदाला, ओमप्रकाश नेतड, जीतराम राव, रामधन चूर्णिया, भंवरलाल जाट डीडवाणा, प्रधान जोगी, शंकर नाथ जोगी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।