2 August 2025

निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर के बीएड के द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों का भविष्य महोत्सव हुआ संपन्न

0
IMG-20250801-WA0034

सावर 01 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) कस्बे के निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर के बीएड के द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों का भविष्य महोत्सव संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉ विष्णु कुमार प्राचार्य सेंट्रल एकेडमी कॉलेज अजमेर ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है भविष्य में शिक्षक बनने के बाद संस्कारवान बच्चे तैयार करें समारोह की अध्यक्षता कॉलेज निदेशक एस एन न्याति ने की और उन्होंने बताया कि शिक्षक कॉम्पिटिशीन की तैयारी कर अध्यापक बनने के लिए पूरी मेहनत करें और अपने परिवार के सदस्यों का और कॉलेज का नाम रोशन करें।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“picsart”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“transform”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}

समारोह के विशिष्ट अतिथि रामेश्वर प्रसाद सुवालका अध्यक्ष लायंस क्लब सावर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की कॉम्पिटिशीन की तैयारी कर शिक्षक बनने का प्रयास करें। कॉलेज निदेशक एस एन न्याति एवं अविनाश कोठारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अनुशासित जीवन का महत्व बताया। बीएड प्रथम वर्ष के छात्र अध्यापकों ने भविष्य उज्जवल हेतु द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों के तिलक लगाकर, माला पहनाकर, गुड खिलाकर विदा किया। आभार प्रदर्शन अविनाश कोठारी ने किया।

अतिथियों ने द्वितीय वर्ष बी.एड. के सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति वाले छात्र खेराज कुमार, छात्रा में पिंकी कुमारी मीणा, एवं दो वर्ष में अनुशासित रहने वाले छात्र मुकेश चोयल एवं छात्रा प्राची कुमारी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन धनराज जांगिड़ ने किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक छीतर लाल बलाई, आशा त्रिपाठी, पावेल सल्तनत पठान, राजेंद्र मीणा, तंजीम खान, कार्यालय सहायक श्यामलाल नुवाल, कैलाश चंद्र, प्रहलाद गुर्जर, मौजूद रहे एवं 96 बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page