केकड़ी-बघेरा -टोडारायसिंह मार्ग पर डाई नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त,संपर्क टूटा,की समाधान की माँग

केकड़ी/ बघेरा/टोडारायसिंह, 1 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसका सबसे बड़ा असर केकड़ी-बघेरा-टोडारायसिंह मार्ग पर देखने को मिल रहा है, जहां डाई नदी की पुलिया पूरी तरह से टूट गई है। इस कारण आसपास के गाँवों का मुख्य मार्ग से संपर्क कट चुका है और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बघेरा सलारी मार्ग की हालत खराब
लोग और वाहन चालक मजबूरी में बघेरा-सलारी होते हुए वैकल्पिक मार्ग से आ-जा रहे हैं, जो कि स्वयं एक खस्ताहाल, टूटा-फूटा और बेहद संकरा रास्ता है। इस मार्ग पर जगह-जगह जलभराव है,जगह जगह टूटा हुआ है कीचड़ है और पानी भरा होने और सिंगल लेन होने के कारण कई बार वाहन फंस जाते हैं, जिससे घंटों तक ट्रैफिक जाम और आपसी झगड़े जैसी स्थिति बन जाती है।

दुर्घटनाओं का हर पल रहता है डर
ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग पहले से ही कमजोर था, लेकिन भारी वाहनों की लगातार आवाजाही ने इसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। अब हालात ऐसे हैं कि दुर्घटनाओं का डर हर पल बना रहता है, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। लोग इंतजार कर रहे है कि पानी की आवक कम हो और टूटी पुलिया की मरम्मत और वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त करने की उम्मीद में बैठे है।

स्थानीय निवासी और क्षेत्रवासी जोरदार मांग कर रहे हैं कि:डाई नदी की पुलिया की मरम्मत या नव निर्माण होने तक अस्थाई आवागमन की व्यवस्था की जाए।,बघेरा सलारी मार्ग को तत्काल सुधारा जाए, ताकि कम से कम एक सुरक्षित वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध हो सके, जब तक स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक बघेरा सलारी मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद की जाए।