सिंगावल ग्राम में प्रशासन नहीं ले रहा सूद ,श्मशान घाट तक जाने का रास्ता बना समस्या

- रोजाना खेत पर जाने वाले किसान भी पानी में से होकर गुजर रहे।
बांदनवाड़ा (अजमेर) 01 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) सिंगावल – ग्राम सिंगावल में प्रशासनिक लापरवाही के कारण गांववासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। श्मशान घाट जाने वाले रास्ते पर भारी पानी जमा होने के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। इस स्थिति से एक गंभीर समस्या पैदा हो गई है, खासकर जब शव ट्रैक्टर में लादकर श्मशान घाट तक ले जाए जा रहे हैं।
स्थानीय निवासीयो ने बताया कि ग्राम पंचायत सिंगावल के वार्डपंच रामदयाल खाती की मृत्यु हो गई थी रास्ते में पानी भरने के कारण शव यात्रा में काफी दिक्कत हो रही है और यह स्थिति अस्वीकार्य है। पानी के भराव के चलते शव को श्मशान घाट तक ले जाने में कई घंटों की देरी हो रही है, जिससे मृतक के परिवारवालों को मानसिक और भावनात्मक आघात भी हो रहा है।इसी तरह वहा के आस पास के खेतों में रोजाना सेकड़ो किसान जाते हे उनको भी इसी पानी से गुजरना पड रहा है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है ।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से इस समस्या को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
पानी की निकासी के लिए रास्ते में कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे शव यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस गंभीर समस्या का समाधान शीघ्र रूप से करने की मांग की है, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।यह घटना प्रशासन की लापरवाही की ओर इशारा करती है, और स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की जाए।
सिंगावल सरपंच रघुनाथ गुर्जर ने बताया कि श्मशान का रास्ता खातेदारी जमीन में होने के कारण पिछले कई सालों से रास्ते की समस्या है जिससे हर वर्ष बारिश के मौसम में स्थानीय किसान और श्मशान घाट पर जाने में परेशानियां होती है ।उन्होंने प्रशासन से उक्त मामले को अतिशीघ्र संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की जिससे आमजन को राहत मिल सकेगी।