रेल राज्यमंत्री की कृषि राजमंत्री से मुलाकात, खेती किसानी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

अराई 01 अगस्त केकड़ी पत्रिका केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब में खेती किसानी से जुड़े मुद्दों को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी से की मुलाकात और चर्चा अराई नई दिल्ली | 1 अगस्त 2025 केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शुक्रवार को संसद भवन स्थित संविधान सदन कक्ष में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने शुक्रवार को शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान बिट्टू ने पंजाब क्षेत्र में किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी को अवगत कराया।
इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए भागीरथ चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने की अनुशंसा की, जिससे किसानों को शीघ्र राहत मिल सके।इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने अजमेर संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से भी एक महत्वपूर्ण मांग रखी। उन्होंने बांदनवाड़ा एवं विजयनगर रेलवे स्टेशनों पर जनहित में हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की आवश्यकता पर बल देते हुए रेल राज्य मंत्री बिट्टू से इस संबंध में सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया। भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह ठहराव न केवल स्थानीय यात्रियों को सुविधा देगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास और रेल सुविधाओं के विस्तार में भी अहम भूमिका निभाएगा।