2 August 2025

धर्मेश मेवाड़ा जयसवाल (कलाल ) समाज के सर्व वर्गीय राजसमंद जिला अध्यक्ष नियुक्त

0
Screenshot_2025-08-01-06-18-40-62_7352322957d4404136654ef4adb64504

राजसमंद 01 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ बंशी माली गोवलिया ) राजसमंद राजस्थान प्रदेश जयसवाल सर्ववर्गीय समाज महासभा ने राजसमंद निवासी धर्मेश मेवाड़ा को राजसमंद जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष राजेश मेवाड़ा द्वारा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ. अरविंद जयसवाल और केंद्रीय प्रभारी की अनुशंसा पर की गई।

धर्मेश मेवाड़ा की इस महत्वपूर्ण नियुक्ति से समाज में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद जताई जा रही है। सामाजिक एकजुटता को नया आयाम मिलेगा और जनहित की कल्याणकारी योजनाओं को नई दिशा और गति मिलेगी।ग्राम मोखुंदा के मूल निवासी धर्मेश मेवाड़ा के परिवार का सामाजिक क्षेत्र में पूर्व से ही उल्लेखनीय योगदान रहा है। उनके बड़े भ्राता भगवान लाल मेवाड़ा करीब 10 वर्षों तक जनता के बीच लोकप्रिय जनप्रतिनिधि रहे और ग्राम पंचायत मोखुंदा के विकास में अहम भूमिका निभाई।

मीडिया प्रभारी मोहम्मद अशरफ रंगरेज ने जानकारी दी कि मेवाड़ा परिवार की समाज सेवा और स्वच्छ छवि के चलते पूरे क्षेत्र में उनका सम्मान है। धर्मेश मेवाड़ा की नियुक्ति की खबर फैलते ही मोखुंदा गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई और शुभकामनाएं दीं।धर्मेश मेवाड़ा की सामाजिक सोच और सेवा भावना को देखते हुए सभी वर्गों में उनकी नियुक्ति का स्वागत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page