देवकरण पोसवाल हुए सम्मानित राजसमंद जिला कलक्टर ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

आसींद 01 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़)भारत सरकार की ओर से आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर भीम ब्लॉक परियोजना प्रबधंक देवकरण पोसवाल को सम्मानित किया । भीम ब्लॉक परियोजना प्रबधंक देवकरण पोसवाल को भीम विधायक हरिसिंह रावत,राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, जिला कलक्टर अरुण कुमार ने उन्हे राजसमंद जिला परिषद में आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि नीति आयोग की और से संचालित इस कार्यक्रम के तहत श्री देवकरण पोसवाल ने राजसमंद जिले के भीम ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य किया गया । इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, एडीएम नरेश बुनकर, सीईओ बृजमोहन बैरवा,अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुमन अजेमरा,सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।