अति.जिला कलक्टर श्री चंदशेखर भंड़ारी ने स्वंतत्रता दिवस समारोह मनाये जाने हेतु ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

केकड़ी 01 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) अति.जिला कलक्टर श्री चंदशेखर भंड़ारी ने 15 अगस्त 2025 स्वंतत्रता दिवस समारोह मनाये जाने हेतु दिनाक 01.08.2025 को ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
नोडल अधिकारी नियुक्त
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए विभागवार दायित्व निर्धारित करने एवं ब्लॉक पर संपादित होने वाली गतिविधियों की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य संपादन के निर्देश दिए।केकडी ब्लाॅक में निर्धारित कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था मौसम को ध्यान में रखकर करने के निर्देश दिए।
अति. जिला कलक्टर ने बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह 2025 शुक्रवार 15 अगस्त को केकड़ी ब्लाॅक में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। ब्लाॅक के समस्त राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।
होगा संगीत समारोह का आयोजन
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का ब्लाॅक स्तरीय समारोह का आयोजन पटेल मैदान में किया जाएगा। इसमें पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड एवं स्काऊट की टुकडियां भाग लेंगी। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सामूहिक नृत्य, देशभक्त के गीत गाए जाएंगे। राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावनाओं को प्रेरित किए जाने वाले कार्यक्रम तथा संगीत समारोह को आयोजन किया जाएगा।
इनकी रही मौजूदगी
अति0 जिला कलक्टर द्वारा समस्त स्थानीय संस्थाओं और जनसाधारण से राष्ट्रीय ध्वज अपने भवनों, निवास स्थानों पर फहराए जाने हेतु अनुरोध किया है।बैठक में उपखंड अधिकारी,पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार ,विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।