लायंस क्लब बिजयनगर की लायन वर्ष 2025- 26 की प्रथम साधारण सभा हुई संपन्न

बिजयनगर 31 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) लायंस क्लब बिजयनगर की लायन वर्ष 2025- 26 की प्रथम साधारण सभा आनंदमय दिनांक 30 जुलाई 2025 बुधवार को रात्रि कालीन समय 8:30 बजे स्थान राजकीय चिकित्सालय लायंस धर्मशाला पर क्लब अध्यक्ष डॉक्टर आशित कुमार विश्वास की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें निम्न बिंदुओं सर्व सहसमिति से पारित हुए।
प्रस्ताव हुए पारित
1. क्लब पिकनिक कार्यक्रम 10 अगस्त को होगा
2. 15 अगस्त 2025 का क्लब कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जायेगा।
3 लायंस कांवड़ पदयात्रा का आयोजन 7 अगस्त 2025 को देवनारायण मंदिर से गौरी शंकर नीलकंठ महादेव तक आयोजित होगी।
4 क्लब द्वारा 3 अगस्त 2025 को प्रांतीय कार्यक्रम पद स्थापन समारोह में अजेमर जाने का निर्णय हुआ
5.क्लब द्वारा 14 सितंबर को रक्त दान शिविर आयोजित करना का निर्णय हुआ
6 . विभिन्न स्कूल में नेत्र व दांत रोग शिविर आयोजित करना का निर्णय हुआ
7 .अन्य कई सेवा कार्य व धार्मिक कार्य के आयोजनों का प्रस्ताव चर्चा कर सर्वसमिति से पारित हुआ ।
सभा समाप्ति के बाद जुलाई माह के लायन सदस्यों का सामूहिक जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ के कार्यक्रम का आयोजन सामयिक रूप से क्लब सदस्य द्वारा किया गया।

इस साधारण सभा में डॉक्टर आशित कुमार विश्वास सचिव सुधीर शर्मा कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा पूर्व अध्यक्ष नवीन कुमार सोनी संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गोयल क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार बिंदल पूर्व अध्यक्ष डॉ अमित उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष चिरंजीलाल नवाल पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ पाराशर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र धनोपिया ,महावीर ट्रेलर, बुद्धि प्रकाश पारीक,मुकेश पंडावर, विजय अरोड़ा,अशोक कुमट ,सत्यजीत जेटली, डॉ एस एस अग्रवाल, आशुतोष महेश्वरी,स्नेहा पंडवार,अनीता विश्वास, इत्यादि कई लायंस क्लब विजयनगर के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।