राजकीय महाविद्यालय फूलिया कलां में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान

फूलिया कलां 31 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) के तत्वावधान में क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय फूलिया कलां में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता प्रो. मूलचन्द खटीक ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थियों के समग्र विकास पर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी साथ ही व्यवसायोन्मुख-रोजगारोन्मुख शिक्षा व्यवस्था पर जोर दिया गया है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्रभारी श्रीमान् दिग्विजय सिंह ने बताया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थी को क्रियाशील बनाने पर बल देती है साथ ही प्राचीन भारतीय ज्ञान प्रणाली शिक्षा पद्धति के पुनर्विकास पर बल देती है। कार्यक्रम में सहायक आचार्य नरेश धाकड़, किशोर, गिरिराज शर्मा, नन्द किशोर आदि उपस्थित रहे।