मुंबई करणी सेना अध्यक्ष ने एक परिवार को न्याय दिलाने में आगे आए

गंगापुर 31 जुलाई)केकड़ी पत्रिका/बंशी माली गोवलिया) गंगापुर के निकटवर्ती गांव कालीमंगरी में बठेक पर राजपूत करणी सेना मुंबई अध्यक्ष जगदीश सिंह भाणुजा व मीडिया प्रभारी श्री दशरथ सिंह चौहान भीलवाड़ा समाज के गणमान्य लोग पहुंच कर परीवार को हिम्मत दी व ढांढस बंधाया की आपके बच्चे को न्याय मिलेगा हम सब मि जीलकर न्याय की लड़ाई लड़ेंगे बहुत ही दुखद घटना हुई मामला थोड़ा पेचीदा है कुछ दिनों पहले ऊलाई चोराया पर दशरथ सिंह की मोत बताया है उम्र 19 साल है दो महीने पहले शादी हुई थी।
कुछ लोगों का कहना है की एक्सीडेंट से मोत हुई है व पत्नी व पुरा परीवार , गांव व रिस्तेदारो का कहना है कि दशरथ सिंह का मडर्र हुआ हमने पिता व भाई व मृतक की पत्नी के साथ बेठ कर पुरी जानकारी ली है फिर हम पुरी करणी सेना टीम के साथ गंगापुर पुलिस स्टेशन पहुंचे सीआई साब से मामले की पुरी जानकारी ली की पुलिस प्रशासन कीया कारवाई कर रहा है अब तक कहां तक उचित कार्रवाई हुई प्रशासन ने हमें जानकारी दी की तीन दिन में आप को रिजल्ट दंगे व परीवार को संतुष्ट करगे और इस मामले में जो दोषी पाए गया तो कठोर कार्रवाई करेंगे ।
पुलिस प्रशासन पर आम जनता को पूरा विश्वास है हमे न्याय मिलेगा यह हमारी आशा है करणी सेना अध्यक्ष जगदीश सिंह भाणुजा ने सरकार व प्रशासन को पांच दिन का अल्टिमेटम दिया है अगर यह सरासर मडर है तो दोषियों को गिरफ्तार करें या यह एक्सीडेंट हे तो परीवार व समाज को संतुष्ट करें अगर प्रशासन व सरकार पांच दिनों में कारवाई नहीं करता हे तो करणी सेना सर्वे समाज के साथ अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ेंगे ,भानुजा ।