भगवान पार्श्वनाथ का मोक्षकल्याणक महोत्सव मनाया।

अरांई 31 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) छोटा लाम्बा के पद्मप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धार्मिक रीति-रिवाजों सहित भक्तिभाव से मनाया गया। अंकित जैन ने बताया कि गुरूवार को श्रीजी के प्रथम जलाभिषेक, चंदन लेपन, पुष्पवृष्टि, सुगंधित धारा के कलश से धारा की गई। इसके बाद भगवान पार्श्वनाथ स्वामी की वृहत शांतिधारा की गई। श्रीजी के सम्मुख निर्वाण मोदक चढ़ाया गया। महाअर्घ्य चढ़ा कर सुख-शांति की मंगल कामना की गई।
कार्यक्रम मे महेन्द्र गोधा, गोपीलाल काला, सुरेन्द्र अजमेरा, अंकित अजमेरा, राकेश काला, पदम पापडीवाल, सुरेन्द्र गोधा, किरण गोधा, सुशीला काला, मंजू जैन, मैना जैन, रेखा जैन, रतनी जैन, अक्षिता जैन, भुविक अजमेरा सहित श्रावक श्राविकाएं मौजूद रहे। ।