1 August 2025

बिंजरवाड़ा सडक़ की पुलिया टूटी,बीते माह ही सडक़ का कार्य हुआ था पूर्ण।घटिया निर्माण के आरोपों के चलते बीते दिनों ही केन्द्रीय मंत्री ने रोका था लोकार्पण ।

0
IMG-20250731-WA0000

अरांई 31 जुलाई केकड़ी पत्रिका*संजीव पाराशर) बींजरवाड़ा को अरांई से जोडऩे वाली सडक़ की पुलिया पहली बारिश में ही क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिया का एक हिस्सा टूटकर पानी में बह गया। वहीं सडक़ के दोनो ओर दरारें आ गई है। सडक़ पर बुधवार शाम तक भी यातायात नहीं रोका गया है। इससे हादसा होने की संभावना बनी हुई है।

इसी सडक़ में घटिया निर्माण के आरोपों के चलते केन्द्रीय मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने लोकापर्ण रद्द कर दिया था।ग्रामीणों ने बताया कि बीते माह ही अरांई से बींजरवाड़ा तक सडक़ निर्माण कार्य पूरा हुआ था। इन दिनों बरसाती बांडी नदी में पानी आने के कारण अरांई मोड़ के बाद पुलिया में लगातार पानी बह रहा है। मंगलवार सुबह बींजरवाड़ा के लोग अरांई की ओर आए तो पुलिया का एक हिस्सा टूटा हुआ नजर आया। इस पर राहगीरों ने सावधानी से अपने वाहन निकाले। वहीं पुलिया की दूसरी तरफ एक बड़ा गड्ढा बनकर सडक़ में धंस गया। पुलिया के दोनो ओर की सडक़ के किनारों में भी दरारे आ गई।

आरोप है कि पुलिया में पाइप लगाकर उस पर मिट्टी भरकर डामर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की कथित लापरवाही के चलते सडक़ व पुलिया निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का ध्यान नहीं रखा गया। इससे 1 करोड़ 60 लाख रूपयों की लागत से बनी सडक़ क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ पुलिया भी टूट गई है।इस सडक़ का लोकार्पण हुआ था रद्द -अरांई-बींजरवाड़ा सडक़ के पहली बारिश में क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों की शिकायत पर केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने 27 जुलाई को होने वाला लोकार्पण निरस्त कर दिया था।

चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अब पुलिस टूटने पर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए सरकारी धन की बर्बादी पर चिंता जताई है। ग्रामीणों ने पुलिया व सडक़ की मरम्मत करवाने की मांग की है।

इनका कहना है-

इस सडक़ का अभी भुगातन नहीं हुआ है। पुलिया टूटने की जानकारी अभी मिली है। मामले को दिखवाता हूं।देवव्रत गुर्जर, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page